मेरा बीकानेर
पब्लिक पार्क – बीकानेर
बीकानेर शहर के टूरिस्ट आकर्षण में पब्लिक पार्क का नाम भी आता है इसका निर्माण 1912 में हुआ था वैसे तो बीकानेर का पब्लिक पार्क जूनागढ़ किले के सामने होने की वजह से इसका सौंदर्य और निखर जाता है इसके चारों तरफ चार दिवारी है और इसके छः दरवाजे है मैन गेट पूर्वमुखी होने की वजह से इसके सामने जूनागढ़ किला दिखता है

इसके मुख्य गेट को क्वीन एम्प्रेस नाम भी जाना जाता है इसके अंदर प्रवेश करते ही दाई तरफ ब्रायन इजरटर्न टैरेस नाम की रानी के मुकुट की आकृति का लाल बलुआ पत्थर का भवन बना हुआ है जो अब झरझर अवस्था मे है पूर्व दिशा में खुलने वाले गेट का नामकरण लेडी मिंटो के नाम से किया गया था । पब्लिक पार्क के कचहरी परिसर में तराजू की आकृति से बनाई गई इमारत है। इसमे कचहरी के इलावा बहुत ओर भी कार्यलय लगते है ।
बीकानेर राज्य के शहीद हुए रणबाकुरों की कीर्ति को अमर बनाने के लिए पब्लिक पार्क के बीचों बीच कीर्ति स्तंभ भी है जो हमे उनकी याद दिलाता है । रात की लाइटिंग इसकी शोभा ओर बढ़ा देती है । इसी परिसर में भगवान शनि महाराज का मंदिर भी है जो काफी पुराना है
पब्लिक पार्क में बच्चों के खेलने के लिए बहुत से छोटे छोटे पार्को का निर्माण करवाया हुआ है । इसी परिसर में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन भी चलती है व बीच मे एक झरना भी है
गंगा थिएटर के नाम से पहले इसमे एक सिनेमा घर भी हुआ करता था जो अब बन्द है इसी के पास 1971 युद्ध मे पाकिस्तान से जीता हुआ टैंक भी है जो फ़ोटोग्राफी के लिए पर्यटकों को काफी लुभाता है
इसी परिसर में थोड़ा आगे चलने पर इसमे लिलीपौंड भी बना है जहाँ लोग पेडल से चलाने वाली नाव का मजा लेते दिखाई देते है । दूसरी तरफ ” I LOVE BIKANER ” का सेल्फी पॉइंट है जहाँ शाम के समय फोटो लेने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी रहती है
ऐसे तो पब्लिक पार्क काफी बड़ी जगह में फैला हुआ है। कुछ जगहों में घूमने के लिए रनिंग ट्रैक है तो कही योगा करने के लिए छोटे छोटे पार्क । कुछ ऐसा ही अलबेला रंगरंगिला है “मेरा बीकानेर”
अगले ब्लॉग में लेके आएंगे आपके लिए ऐसे ही बीकानेर शहर की जानकारी
उम्मीद है आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया अपने कमेंट जरूर लिखे व ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करे ।
नए अपडेट के लिए भी आप हमसे जुड़ सकते है ~~~~~~~~~~~~~~~~`
Instagram – https://www.instagram.com/solotravelleraryan
Facebook- http://www.facebook.com/solotravelleraryan
Twitter – https://twitter.com/travelwitharyan
Blog – https://travelwitharyan.com