बीकानेर शहर के टूरिस्ट आकर्षण में पब्लिक पार्क का नाम भी आता है इसका निर्माण 1912 में हुआ था वैसे तो बीकानेर का पब्लिक पार्क जूनागढ़ किले के सामने होने की वजह से इसका सौंदर्य और निखर जाता है इसके चारों तरफ चार दिवारी है और इसके छः दरवाजे है मैन गेट पूर्वमुखी होने की वजह से इसके सामने जूनागढ़ किला दिखता है
Public Park , Bikaner
इसके मुख्य गेट को क्वीन एम्प्रेस नाम भी जाना जाता है इसके अंदर प्रवेश करते ही दाई तरफ ब्रायन इजरटर्न टैरेस नाम की रानी के मुकुट की आकृति का लाल बलुआ पत्थर का भवन बना हुआ है जो अब झरझर अवस्था मे है पूर्व दिशा में खुलने वाले गेट का नामकरण लेडी मिंटो के नाम से किया गया था । पब्लिक पार्क के कचहरी परिसर में तराजू की आकृति से बनाई गई इमारत है। इसमे कचहरी के इलावा बहुत ओर भी कार्यलय लगते है ।
बीकानेर राज्य के शहीद हुए रणबाकुरों की कीर्ति को अमर बनाने के लिए पब्लिक पार्क के बीचों बीच कीर्ति स्तंभ भी है जो हमे उनकी याद दिलाता है । रात की लाइटिंग इसकी शोभा ओर बढ़ा देती है । इसी परिसर में भगवान शनि महाराज का मंदिर भी है जो काफी पुराना है
Public Park , Bikaner
Public Park , Bikaner
Public Park , Bikaner
पब्लिक पार्क में बच्चों के खेलने के लिए बहुत से छोटे छोटे पार्को का निर्माण करवाया हुआ है । इसी परिसर में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन भी चलती है व बीच मे एक झरना भी है
Public Park , Bikaner
Selfi Point , Bikaner
Toy Train , Public Park
गंगा थिएटर के नाम से पहले इसमे एक सिनेमा घर भी हुआ करता था जो अब बन्द है इसी के पास 1971 युद्ध मे पाकिस्तान से जीता हुआ टैंक भी है जो फ़ोटोग्राफी के लिए पर्यटकों को काफी लुभाता है
Public Park. Bikaner
Lilipond, Public Park
Public Park, Bikaner
इसी परिसर में थोड़ा आगे चलने पर इसमे लिलीपौंड भी बना है जहाँ लोग पेडल से चलाने वाली नाव का मजा लेते दिखाई देते है । दूसरी तरफ ” I LOVE BIKANER ” का सेल्फी पॉइंट है जहाँ शाम के समय फोटो लेने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी रहती है
ऐसे तो पब्लिक पार्क काफी बड़ी जगह में फैला हुआ है। कुछ जगहों में घूमने के लिए रनिंग ट्रैक है तो कही योगा करने के लिए छोटे छोटे पार्क । कुछ ऐसा ही अलबेला रंगरंगिला है “मेरा बीकानेर”
One reply on “पब्लिक पार्क – बीकानेर”
Really when someone doesn’t be aware of afterward its up to other
visitors that they will help, so here it happens.