हवा महल, जयपुर
1 मार्च 2020 किसी काम की वजह से जयपुर जाने का कार्यक्रम बना । सोचा कुछ यादें तो वहाँ से वापिस लाऊंगा सुबह 6 बजे जयपुर पहुंचा , वहा से 7 बजे घूमने के लिए निकला तो पता चला 9 बजे से पहले कोई जगह पर्यटकों के देखने के लिए नही खुलती। फिर सोचा आज हवा महल ही देखने जाया जाए
करीबन 8 बजे हवा महल (#Hawa Mahal) पहुंचा सुबह सुबह सूरज की किरण जब हवा महल पर गिरती है तो नजारा देखने लायक होता है ।
सबसे पहले हवा महल की कुछ जानकारी – हवा महल राजस्थान की राजधानी जयपुर में है इसे सन 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था। ये चूने ओर लाल बलुआ पत्थरो से बना है । ये पांच मंजिल बिल्डिंग है , ओर ऊपर से सिर्फ 18 इंच चौड़ी ही है इसमे बहुत सारी जालीदार खिड़किया है जिसे राजस्थानी में झरोखा कहा जाता है
रोजाना यहां बहुत से पर्यटक सुबह और शाम के टाइम इसे देखने आते है । जयपुर आये और हवा महल नही देखा तो कुछ नही देखा
जयपुर हवाई , रेलवे, सड़क सभी मार्गो से भी जुडा है। अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग से भी जयपुर आ सकते है। जयपुर में देखने के लिए आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, नाहरगढ़ किला, जल महल, अल्बर्ट हाल म्यूजियम ,बिरला मंदिर, जगह भी है । जयपुर में रहने के लिए आपको होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला कम कीमत में मिल जाते है।
उम्मीद है आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया अपने कमेंट जरूर लिखे व ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करे ।
नए अपडेट के लिए भी आप हमसे जुड़ सकते है ~~~~~~~~~~~~~~~~`
Instagram – https://www.instagram.com/solotravelleraryan
Facebook http://www.facebook.com/solotravelleraryan
Twitter – https://twitter.com/travelwitharyan
Blog – https://travelwitharyan.com
आपकी जानकारियां काबिले तारीफ है आर्यन जी मुझे आपके द्वारा बाते पर्यटन स्थल बहुत पसंद आते।
Thnx
Shaandaar Aryan bhai.
Salute to your dedication.
Thnx sir