नमस्कार दोस्तो
अपनी यात्राओ से दिल मे उभरने वाले पलो को लिखने का प्रयास कर रहा हु । उम्मीद है आप सब को पसंद आएगा इसी विश्वास के साथ शुरुवात कर रहा हु
धीरे धीरे ब्लॉग को आगे बढ़ाऊंगा उसमे ट्रेवल से जुड़ी जानकारियां, यात्रा का पूरा खर्च, होटल की जानकारी, वहा के घूमने वाली जगहों की जानकारी, लाइफस्टाइल से जुड़े कुछ ब्लॉग, खाने के ब्लॉग ताकि सभी टेस्टी खाने का लुप्त उठा सके । साथ मे कुछ नया करने के भी सोचा है । जहाँ की में यात्रा करूँगा वहा के रेलवे स्टेशन का वीडियो और फ़ोटो भी क्लिक करूँगा ताकि हमारे भारत के रेलवे स्टेशनों की जानकारी भी सभी को मिले।
इसके इलावा मेरे शरीर पर जो भारत के 28 राज्यो व 9 केन्द्र शाशित प्रदेश के नक्शो के टैटू है उन सभी जगहों का ब्लॉग भी आएगा
आर्यन सोनी
बीकानेर